Thursday, 13 September 2018

Travelogue - Sikandra city (Agra)

Tombs of the city - Sikandra



सिकंदराका नाम सिकंदर लोदी के नाम पर पड़ा। मकबरे के चारों कोनों पर तीन मंजिला मीनारें हैं। ये मीनारें लाला पत्‍थर से बनी हैं जिन पर संगमरमर का सुंदर काम किया गया है। मकबरे के चारों ओर खूबसूरत बगीचा है जिसके बीच में बरादी महल है जिसका निर्माण सिकंदर लोदी ने करवाया था। सिकंदरा से आगरा के बीच में अनेक मकबरे हैं और दो कोस मीनार भी हैं। पांच मंजिला इस मकबरे की खूबसूरती आज भी बरकरार है।

No comments:

Post a Comment

Chaukak post

Travelogue - Sikandra city (Agra)

Tombs of the city - Sikandra सि कंदराका नाम  सिकंदर लोदी  के नाम पर पड़ा। मकबरे के चारों कोनों पर तीन मंजिला मीनारें हैं। ये मीनार...

भौकाली post